तंत्र-मंत्र कर पैसों की बारिश का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

तंत्र-मंत्र कर पैसों की बारिश का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

धमतरी : तंत्र-मंत्र कर पैसों की बारिश का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को कुरूद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, पकड़े गए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि लेखराम चंद्राकर निवासी कुरूद से मोहन बाबा, धरम पाल और रेखा राजपूत निवासी मथुरा यूपी द्वारा अक्तूबर 2021 से विभिन्न मोबाइल नंबर से कॉल कर अपने झांसे में लेकर तंत्र-मंत्र की बात कहते हुए पैसों की बारिश करने का लालच दिया था। इसके चलते उनके द्वारा कल 52 लाख 49 हजार 425 रुपये गूगल-पे व अन्य के माध्यम से दिए गए।

रिपोर्ट के आधार पर कुरूद थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इस दौरान तकनीकी साक्ष्य व अन्य सबूत के आधार पर आरोपी सुनील उर्फ सोनू उर्फ अक्षय शर्मा निवासी फरीदाबाद बल्लभगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिस पर आरोपी द्वारा उक्त व्यक्ति धोखाधड़ी का जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि 18 अक्तूबर 2021 से 23 सितंबर 2024 तक अपने परिवारवालों सहित पड़ोसी के नंबर से लेखराम चंद्राकर को उनके द्वारा कॉल करके 52 लाख 49 हजार 425 रुपये का धोखाधड़ी की गई है।

इसके बारे में दादा मोहन शनों, मौसा धरमपाल, पड़ोसी रेखा राजपूत कुछ नहीं जानते हैं। आरोपी ने बताया कि उक्त सभी रुपये को ऑनलाइन गेम और निजी कार्य में खर्चा हो जाना कहा। बरहाल कुरूद पुलिस ने आरोपी से दो नाग मोबाइल को जप्त करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments