नीतीश कुमार की JDU ने भाजपा से मणिपुर में वापस लिया समर्थन

नीतीश कुमार की JDU ने भाजपा से मणिपुर में वापस लिया समर्थन

नई दिल्ली: मणिपुर में जनता दल (यूनाइटेड) ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया है। जेडीयू के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर अब विपक्ष का हिस्सा होंगे। बता दें कि जेडीयू एनडीए घटक दल का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

हालांकि, जेडीयू के इस फैसले से बिरेन सिंह के सरकार को कोई खतरा नहीं है। बता दें कि कुछ दिनों पहले कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी ने भी बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

मणिपुर विधानसभा का हाल

बता दें कि साल 2022 विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने राज्य की छह सीटें जीतीं। हालांकि, पांच महीनों बाद छह में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास फिलहाल 37 विधायक हैं। इसे नगा पीपुल्स फ्रंट के पांच विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिससे इसे आरामदायक बहुमत मिल गया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News