• Saturday , Apr 26 , 2025
दो दोस्तों के अपहरण के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दो दोस्तों के अपहरण के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने अपहरण के आरोप पर मध्य प्रदेश के दमोह व सागर के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने सरगुजा के दो युवकों का अपहरण किया था। अपहृत युवकों के माध्यम से तीन युवतियों से विवाह के लिए घरवालों ने रुपये लिए थे। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से युवतियों के भाग जाने के बाद आरोपितों ने शादी तय कराने वाले दोनों युवकों का अपहरण कर लिया था। इनकी मंशा दी गई रकम की वसूली करना थी। पुलिस ने अपहृत युवकों को बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्‍या है यह पूरा मामला

अंबिकापुर के गांधीनगर थाने में अपहरण का एक मामला पंजीकृत किया गया था। प्रकरण के अनुसार बड़ा दमाली निवासी दिनेश मरावी 19 जनवरी को अंबिकापुर जाने के नाम से घर से निकला था।

उसी रात 12 बजे दिनेश ने पत्नी को फोन किया कि वह अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ बुधवारी बाजार अजिरमा के पास गया था। उसी दौरान कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया है।

रेल्वे स्टेशन अंबिकापुर से ट्रेन में बैठाकर ले जाने और रुपये नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दे रहे हैं।

तब दिनेश के पिता ने बेटे द्वारा दिए गए फोन पे नंबर पर क्रमशः 15 हजार व 20 हजार रुपये का भुगतान कर दिया।

कुछ देर बाद दिनेश का मोबाइल बंद हो गया और इसके बाद उसके दोस्त काबिल अंसारी के मोबाइल से बार - बार फिरौती की मांग अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की जा रही थी।

शिकायत पर पुलिस ने जिस फोन पे नंबर पर पैसा मंगवाया गया था और जिन नंबरों से फोन किया जा रहा था उसे जांच के दायरे में रखा गया।

अपहृतों के मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम को मध्य प्रदेश भेजा गया। 

मोह और सागर पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से सरगुजा के दोनों युवकों को सकुशल बरामद कर लिया गया

इनकी हुई है गिरफ्तारी

साहिद खान (34) निवासी नगर पालिका पथरिया दमोह मध्य प्रदेश

सोनू राय उर्फ हल्लू (32) निवासी गणेशगंज साहीपुर सानोदा सागर मध्य प्रदेश

राहुल जैन उर्फ मोनू (34) निवासी टड़ा सांईपुर सानोदा सागर मध्य प्रदेश

0 मुकेश दुबे (35) निवासी टड़ा सांईपुर सानोदा सागर मध्य प्रदेश

0 राशिद खान (36) निवासी बोतराई थाना पथरिया दमोह मध्यप्रदेश

0 रामनरेश तिवारी (38) निवासी जोरतलाकला थाना पथरिया दमोह मध्य प्रदेश

शादी के लिए युवतियां ढूंढ़ने सरगुजा पहुंचे थे आरोपित

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपित सोनू राय, रामनरेश तिवारी, राहुल जैन का विवाह नहीं हुआ है। ये तीनों शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे थे। इस दौरान परिचित के माध्यम से आरोपित साहिद खान को सरगुजा निवासी काबिल का मोबाइल नंबर मिला था। अंबिकापुर अथवा आसपास शादी के लिए युवतियों के मिल जाने की जानकारी इन्हें प्राप्त हुई थी। इसके बाद सभी आरोपित शादी के लिए युवती ढूंढ़ने के लिए एक साथ सरगुजा आ गए थे।

इसलिए कर लिया था अपहरण

पुलिस के अनुसार अंबिकापुर निवासी काबिल अंसारी और उसका दोस्त आरोपितों को साथ लेकर बस से बड़ा दमाली गांव लेकर गया था।

बड़ा दमाली में सभी व्यक्ति दिनेश मरावी के घर जाकर तीन युवतियों से मिले। युवतियां पसंद आने पर सागर मध्य प्रदेश जाकर शादी करने की बात हुई।

इसके बाद काबिल दिनेश एवं युवतियों के घर के लोगों को रुपये देने की बात कही। आरोपितों द्वारा मौक़े पर एक लाख 32 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से दिया एवं नकद 12 हजार रुपये प्रदान किए थे।

रकम वापसी कराने की धमकी देते हुए ट्रेन में बैठाकर सागर मध्य प्रदेश ले गए। यहां दोनों को आरोपित मुकेश दुबे के घर पर ले जाकर बंद कर रखा गया था।

जान से मारने की धमकी देकर काबिल और दिनेश के घरवालों से कुल 75 हजार रुपये आनलाइन माध्यम से अपने खातों में अंतरण भी करा लिया था।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments