परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : जनपद पंचायत छुरा के क्षेत्र क्रमांक 19 (सिवनी) से जनपद प्रत्याशी के रूप में किरणलता ठाकुर दावेदारी पेश करेंगी। इसमें पिछले दस वर्षों से ग्राम कामराज से जनपद सदस्य के रूप जीत हासिल कर पद पर आसीन रहे। वहीं इस बार महिला आरक्षित सीट के चलते ग्राम हीराबतर की श्रीमती किरणलता देवेस ठाकुर अपना दावेदारी पेश करेंगी। अब आने वाले चुनाव में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर जीत हासिल कौन कर पायेगा और जनपद सदस्य का ताज किसके सर होगा।