उतरन बेच कर बन गई करोड़पति..

उतरन बेच कर बन गई करोड़पति..

आपकी अलग सी सोच और कमाल का आइडिया आपको फायदा ही फायदा दिला सकता है. सोच‍िए एक छात्रा जिसके ऊपर पढ़ाई का कर्ज था, उसने एक दिन अमीर बनने का ऐसा तरीका ढूंढ निकाला कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पैसे कमाने का जब उसे कोई उपाय नहीं सूझा तो वह अपने पुराने कपड़े बेचने लगी. घर बैठे उसकी थोड़ी-बहुत कमाई भी होने लगी लेकिन उसे नहीं ता था कि ये उसका फुल टाइम जॉब बन सकता है.

लड़की पहले तो शौकिया तौर पर पुराने कपड़े बेती थी. जब उसे फायदा हुआ, तो फिर उसने इसे बिजनेस बना लिया और देखते ही देखते 4 साल में पुराने कपड़े बेचकर अमीर बन गई. इन्‍हीं पैसों से एक अपने लिए शानदार कार खरीदी है और सारा बैंक कर्ज भी उतार दिया. आप जानकर हैरान होंगे कि वह हर महीने 10 लाख रुपये की कमाई कर रही है.

उतरन बेचकर बन गई करोड़पति

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक केल्से मिकुला नाम की 27 साल की लड़की ने कमाल कर दिया है. साल 2020 में उसने वर्जीनिया यूनीवर्सिटी में पढ़ते हुए पुराने कपड़े बेचने का काम शुरू किया था. वो अपने पुराने कपड़ों के अलावा चैरिटी शॉप्स से कपड़े खरीदकर लाती थी और इसे ऑनलाइन रीसेलिंग साइट्स पर बेच देती थी. वो लोगों के घरों से भी उनके गैर-ज़रूरी कपड़े ले लेती थी और इसे कभी बेचती थी तो कभी नीलाम कर देती थी. अपने इसी काम से उसने साल 2023 तक अपना 70 लाख रुपये का पढ़ाई का लोन चुका दिया और इस काम को ही बिजनेस बना लिया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments