परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : ग्राम पंचायत कोठीगांव के सरपंच पद प्रत्याशी दयालु कुंजाम पेश करेंगे दावेदारी। सभी प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंच भेंट मुलाकात कर अपनी रूझान तलाशने में जुट चुके हैं।यहां सरपंच पद के लिए अनुसुचित जनजाति मुक्त पद के चलते पुरुष उम्मीदवार ज्यादा दावेदारी कर रहे हैं। वहीं पिछले पंचवर्षीय की बात करें तो यहां से महिला सीट होने के चलते महिला पीली बाई दयालु कुंजाम ने जीत हासिल की थी और वर्तमान में सरपंच पद पर हैं। अब आने वाले समय में पता चल पाएगा कि यहां के सरपंच पद का ताज किसके सर होगा। एक तरफ कुछ मतदाता पिछले कार्यकाल से खुश नजर आ रहे हैं तो कुछ मतदाता अभी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।
Comments