भीषण सड़क हादसा, नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने ओमिनी के उड़ाए परखच्चे 13 में से 04 की मौके पर मौत...

भीषण सड़क हादसा, नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने ओमिनी के उड़ाए परखच्चे 13 में से 04 की मौके पर मौत...

लखनऊ: किसान पथ पर अयोध्या रोड के पास अनौरा गांव के सामने नशे में धुत ट्रक चालक ने दो वाहनों में टक्कर मार दी। यह घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई, जब तेज रफ्तार में ट्रक ने ओवरटेक किया।

ट्क की टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा और ओमिनी कार में सवार 13 लोगों में चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष नौ को गंभीर चोंटे आई हैं। ओमिनी पूरी तरह से पिचक गई।

मृतकों में तीन लखनऊ और एक मुज्जफरनगर के निवासी थे। मृतकों में मां बेटे भी थे। मौके पर पहुंची पुुलिस और दमकल की गाडियों ने ओमिनी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके लिए कटर की मदद लेनी पड़ी। इनोवा में सवार घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके से ट्रक चालक को पकड़ा गया है, जिसका नाम सुशील है और वह कन्नौज का रहने वाला है। इनोवा में सवार सभी लोग कव्वाली करके बिहार पुर्नियां स्थित बालू अड्डा गए थे और सुबह पांच बजे बिहार से निकले थे और लखनऊ पहुंचने पर गुरुवार साढ़े सात बजे दुर्घटना का शिकार हो गए।इनोवा में बैठे तबला वादक और मुज्जफरनगर निवासी शहजाद की मौत हो गई, जबकि शेष आठ लोग घायल हो गए। वहीं, ओमिनी सवार देवा रोड खंडक निवासी किरन यादव और बेटा कुंदन और साथी हिमांशु की मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी लाले यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। यह लोग किरन यादव को मल्हौर स्थित निजी चिकित्साल से दिखा कर वापस लौट रहे थे।

मौके पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, एडीसीपी पूर्वी पंकज समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को राहत व बचाव कार्य में करीब दो घंटे लग गए।

डीसीपी ने बताया कि ट्रक किसान पथ से देवा रोड की तरफ जा रहा था। चालक ने काफी शराब पी रखी थी और अनौरा गांव के सामने ओवरटेक करने से दोनों वाहन चपेट में आ गए। सभी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया।

यह हुए घायल

शाहजहांपुर के तिलर निवासी राजन, बरेली के मोतीनगर शाही निवासी तसलीम हुसैन, रामपुर के कैमरिक निवासी इंतजार, अमरोहा के जोया निवासी शाहरुख, बरेली के नवाबगंज निवासी शकील अहमद, आरिफ, चिनहट के खंदक निवासी लाले यादव समेत अन्य हैं।

इनकी हुई मौत: मुजफ्फरनगर निवासी शहजाद, देवा रोड निवासी किरन यादव, बेटा कुंदन, साथी हिमांशू की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के रिंग रोड पर हुए हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments