रिटायर्ड आर्मी किसान ने की, पैसा छापने वाले फसल की खेती.. सालाना 09 से 10 लाख की कमाई..

रिटायर्ड आर्मी किसान ने की, पैसा छापने वाले फसल की खेती.. सालाना 09 से 10 लाख की कमाई..

उत्तर प्रदेश : के गोंडा जिले के किसान पेशकार सिंह तंबाकू की खेती करके बंपर मुनाफा कमा रहे हैं. वह 7 से 8 एकड़ जमीन में तंबाकू की खेती कर रहे हैं. इस खेती में लागत भी बेहद कम आती है, न ही जंगली जानवर इस खेती को नुकसान पहुंचाते हैं।

दरअसल, आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद किसान पेशकार सिंह ने तंबाकू की खेती करना शुरू किया, जिससे साल में 8 से 9 लाख रुपए तक कमाई कर लेते हैं. इस तंबाकू की सप्लाई गोरखपुर मंडी तक की जाती है.

किसान पेशकार सिंह ने कहा लगभग 5 से 6 साल से तंबाकू की खेती कर रहे हैं. इस खेती से किसानों को काफी फायदा मिलता है. क्योंकि इस फसल में नगद पैसा मिल जाता है और यह 4-5 महीने की खेती होती है और इससे नकदी खेती भी कहा जाता है.

पेशकार सिंह ने बताया कि हाई स्कूल तक पढ़ाई की है, उसके बाद आर्मी में नौकरी मिल गई. आर्मी से रिटायर होने के बाद उन्होंने खेती की शुरुआत की. जिसमें वह इस समय तंबाकू की खेती कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस समय 7 से 8 एकड़ में तंबाकू की खेती कर रहे हैं. तंबाकू की खेती से वह सालाना 8 से 9 लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं.

वहीं तंबाकू की खेती में 7 से 8 एकड़ की लागत लगभग तीन से चार लाख रुपए लगता है. वह बताते हैं कि तंबाकू हरि मंडी की प्रजाति है.

किसान पेशकार सिंह का कहना है तंबाकू की खेती के लिए किसान भाइयों को किसी भी प्रकार का लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है, जो व्यापारी तंबाकू खरीदने हैं लाइसेंस की जरूरत उनको होती है.

उनकी तंबाकू की सप्लाई नवाबगंज मंडी, गोरखपुर मंडी, देवरिया मंडी समेत कई मंडियों में किया जाता है. तंबाकू की खेती लगभग चार से पांच साल से कर रहे हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments