अस्पताल के उन्नयन काम में जमकर भ्रष्टाचार,खर्च किए 4 करोड़ 90 लाख रू.फिर भी असुविधा

अस्पताल के उन्नयन काम में जमकर भ्रष्टाचार,खर्च किए 4 करोड़ 90 लाख रू.फिर भी असुविधा

दंतेवाड़ा : जिले के गीदम में स्थित 30 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन और ट्रामा सेंटर के लिए 4 करोड़ 90 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसमें 150 करोड़ रुपए तो सिर्फ ट्रामा सेंटर के नाम से खर्च हुए हैं। अस्पताल के उन्नयन काम में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। फिर भी इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वो सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं जो मॉडल अस्पताल और ट्रामा सेंटर में होनी चाहिए। हालांकि, 4 करोड़ 90 लाख रुपए में लगभग 200 से 250 बेड का नया अस्पताल बन जाता।

अस्पताल का डेकोरेशन, बिजली, पानी और फर्नीचर का काम भी हो जाता। लेकिन, सिर्फ मेल-फीमेल 2 वार्ड के 30 बिस्तर के इस अस्पताल के उन्नयन के नाम पर लीपापोती कर पैसों का जबरदस्त खेल खेला गया है। दरअसल, प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब साल 2022-23 में अस्पताल का उन्नयन किया गया है। इसके लिए DMF से 4 करोड़ 90 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे।

रायपुर के शौर्य इंटरप्राइजेज, देवपुरी के फर्म ने उन्नयन का काम लिया था। काम की एजेंसी CMHO दंतेवाड़ा शाखा थी। शौर्य इंटरप्राइजेज ने काम कर बिल पुटअप किया, जिसका GST नंबर 22BNZPS1328C2ZW है। सारे पैसे निकाल लिए गए।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments