धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नगर साहू समाज द्वारा नगरी चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कांग्रेस बीजेपी दोनों पार्टी से साहू समाज से प्रत्याशी अधीकृत करने की मांग की।
कहा कि, साहू समाज को टिकट नहीं मिलने पर रणनीति तैयार कर निर्णय लिया जाएगा। नगर साहु समाज आरक्षण की प्रक्रिया पूरे होते ही आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतचुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित अलग -अलग राजनैतिक दल के लोग अपना दावेदारी पेश कर दी। हालांकि कोई भी पार्टी किसी एक दावेदार को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगी।
वहीं निर्वाचन आयोग ने निकाय और पंचायत चुनाव के लिए चुनाव के तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में चुनावी सरगर्मी और भी तेज हो गई है। वहीं नगर पंचायत नगरी की बात करें, तो यहां अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अनारक्षित मुक्त होते ही है। भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनैतिक दलों से संभावित दावेदारों की लंबी लिस्ट तैयार है। वहीं किसी भी पार्टी द्वारा अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषणा से पहले नगर साहू समाज नगरी के तमाम पदाधिकारियों सहित सामाजिक जनों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी से साहू समाज के दावेदारों को ही अपनी अधिकृत प्रत्याशी बनाने की मांग की है।
साहू समाज टिकट नहीं देने पर रणनीति बनाएगी
नगर साहू समाज के कोषाध्यक्ष सुरेश साहू ने कहा कि, किसी भी पार्टी द्वारा यदि साहू समाज के दावेदारों को अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाया तो, समाज आगे के लिए रणनीति बनाएगी। इसके लिए नगर साहू समाज नगरी की तरफ से प्रेस नोट भी जारी किया गया है। जिसमें लिखा है कि, नगर साहू समाज नगरी की सामाजिक बैठक माँ कर्मा भवन नगरी में सामाजिक संघठन व सामाजिक प्रक्रिया के तहत आहूत किया गया है।
Comments