हर किसी को पसन्द आयेगा यह खूबसूरत स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन..दिखेगी अट्रैक्टिव..

हर किसी को पसन्द आयेगा यह खूबसूरत स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन..दिखेगी अट्रैक्टिव..

साड़ी में लुक इंहेंस करने के लिए उसे सुंदर ब्लाउज डिजाइन के साथ पेयर करें। अगर आप अगर आप साड़ी पहन रही हैं और बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो यहां हम कुछ बेहतरीन डोरी ब्लाउज डिजाइन लेकर आए

वी नेक एंड डोरी पैटर्न

अगर आप डिफरेंट तरह के ब्लाउज डिजाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के डिजाइन को चुन सकते हैं। इस पैटर्न में बैक से उल्टा वी और नीचे बो लगी है। स्लीव्स पर भी डोरी लगी हुई है।

क्रॉस डोरी पैटर्न और बो

क्रॉस डोरी पैटर्न भी काफी अच्छे लगते हैं। अगर आप डीप नेक ब्लाउज डिजाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस पैटर्न को बनवाएं।

डबल डोरी डिजाइन

अगर आप बोल्ड स्टाइल को कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरह के डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन को बनवा सकते हैं। ये काफी अच्छा लगता है।

बैक डोरी डिजाइन ब्लाउज

इस तरह के डिजाइन में ब्‍लाउज के बैक साइड पर एक साथ कई डोरियां होती हैं, जो ब्लाउज पैटर्न को बेहद स्टाइलिश बनाती हैं। इस तरह के डिजाइन में आप आखिरी डोरी पर सुंदर लटकन लगा सकती हैं।

सिंपल डोरी डिजाइन

सिंपल बैकलेस ब्लाउज के स्टाइल को इंहेंस करने के लिए डोरी लगवा सकते हैं। इसमें मैचिंग कपड़े की लटकन या फिर गोटा पट्टी पैटर्न की लटकन लगा सकते हैं।

सिंगल डोरी ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन बहुत यूनिक और स्टाइलिश लगते हैं। इसमें आधे पैटर्न पर सिंपल ब्लाउज होता है और नीचे डोरी लगी होती है।

फुल स्लीव्स के साथ डोरी

क्लासी लुक में फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन में लगी डोरी लुक को काफी हद तक बोल्ड और क्लासी बनाती है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments