कातिलाना हमले के आरोपी प्रोबीर की 6 दिन की फिर मिली रिमांड

कातिलाना हमले के आरोपी प्रोबीर की 6 दिन की फिर मिली रिमांड

भिलाई : भिलाई तीन के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर कातिलाना हमले के आरोपी प्रोबीर शर्मा की लम्बीफरारी के बाद गिरफ्तारी हुई थी,इस मामलें के कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, आरोपी शिवम मिश्रा की गिरफ्तारी अभी तक नही हो पाई है । महाविद्यालय के प्राध्यापक पर हुए कातिलाना हमले के आरोपियों के पास उन पर हमले की कोई ठोस वजह नही थी,फिर भी उन्होंने उनपर हमला किया । इस हमले का कारण अज्ञात नही है,आरोपियों कों मिले राजनीतिक संरक्षण व रसुक की वजह से समय मिल रहा था वरिष्ठ अधिकारी का इसमें सहयोग था । इसी मामलें की जाँच के तहत पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र से पूछताछ हुई थी,एवं पुत्र एवं पुत्री दोनों के मोबाईल की जब्ती की गई थी ।

सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों से इस घटना के साक्ष्य मिले है, प्रोबीर शर्मा कुछ सालों पहले भिलाई आया अपनी सारी तंगहाली उसने यंहा दूर की अकूत सम्पत्ति इकट्ठा की नेहरु नगर जैसी महंगी कालोनी में उसकी सम्पत्तियां होने की जानकारी है,प्रोबीर शर्मा की घनिष्ठता चैतन्य बघेल से है,बाकी आरोपियों का बयान है की ये हमला उन्होंने प्रोबीर शर्मा के कहने पर किया, प्रोबीर शर्मा का कोई नाता ना शिक्षा से है ,ना महाविद्यालय से ,प्राध्यापक विनोद शर्मा और दीप्ती बघेल सहकर्मी है,निजता के अधिकार का हवाला देकर बघेल परिवार हाईकोर्ट गया है,प्रोबीर शर्मा  जाँच में सहयोग नही कर रहा बार -बार अपने बयान बदल रहा है । पूर्व सहयोगी प्रभावशाली अधिकारी अभी भी उसे बचाने की कोशिश कर रहा है, दुर्ग पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रोबीर शर्मा की फिर 6 दिन की रिमांड ली है, ताकि अपराध की कड़ियाँ जोड़ी जा सकें। नजदीकियों से संपत्तिया इक्कठी की गई और अपराध में संलिप्तता से उसकी कीमत चुकाई गई ,प्रभावशाली लोगों के दुष्कृतय की जाँच मंथर गति से चल रही है, अब थोड़ी तेजी बता रही है की ये ऑनर कीलिंग का मसला अपने अंजाम तक पहुँच जायेगा । सूत्र बता रहे की प्रभावशाली अपने प्रभाव का अभी भी भरपूर इस्तेमाल कर रहे, जाँच यदि प्रभाव से परे हुई, तों उसकी आंच में प्रभावशाली झुलसेंगे प्रोबीर शर्मा और अन्य मोहरे साबित होंगे ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments