भारत बनाम इंग्लैंड : टीम इंडिया की दूसरे टी20 मैच से पहले बढ़ी टेंशन,ये अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारत बनाम इंग्लैंड : टीम इंडिया की दूसरे टी20 मैच से पहले बढ़ी टेंशन,ये अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 25 जनवरी को खेला जाएगा, जिसमें हिस्सा लेने के लिए दोनों ही टीमें 23 जनवरी को वहां पहुंच गई थी। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने काफी आसानी से 7 विकेट से अपने नाम किया था, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले से धमाकेदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। वहीं दूसरे मुकाबले से पहले अभिषेक शर्मा के चोटिल होने की खबर सामने आई है जिससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है।

नेट प्रैक्टिस के दौरान अपना टखना मोड़ बैठे अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले 24 जनवरी को एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम के समय नेट प्रैक्टिस की। वहीं इसी दौरान अभिषेक शर्मा अपना टखना चोटिल कर बैठे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अभिषेक शर्मा फील्डिंग की प्रैक्टिस में कैच पकड़ने के दौरान अपने टखने को मोड़ बैठे जिसके बाद टीम के फीजियो ने तुरंत उनकी चोट को देखा और इसके बाद अभिषेक वापस ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए जिसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस में आगे हिस्सा नहीं लिया। अभिषेक जब वापस अंदर जा रहे थे तो वह साफतौर पर लंगड़ाते हुए देखे गए। हालांकि अभी बीसीसीआई की तरफ से अभिषेक की चोट को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया कि आखिर वह कितनी गंभीर है।

इंग्लैंड ने दूसरे टी20 के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान

मेहमान टीम इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में हार के बाद दूसरे टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान करने के साथ उसमें एक बदलाव किया गया है जिसमें तेज गेंदबाज गस एटिंकसन की जगह पर  ब्रायडन कार्स को टीम में शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बात की जाए तो यदि अभिषेक शर्मा बाहर रहते हैं तो तिलक वर्मा को ओपनिंग में भेजने का फैसला लिया जा सकता है जिसमें वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग 11 में एंट्री देखने को मिल सकती है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments