हुंडई वर्ना फेसलिफ्ट,  प्रीमियम फीचर, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार सेफ्टी के साथ..5 स्टार रेटिंग

हुंडई वर्ना फेसलिफ्ट, प्रीमियम फीचर, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार सेफ्टी के साथ..5 स्टार रेटिंग

इनडिया में SUV का बाजार बढ़ने के बाद भी काफी लोग सेडान को पसंद करते हैं। अगर आप भी सेडान लवर्स हैं, तो आपके लिए Hyundai Verna एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह कार प्रीमियम फीचर्स, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार सेफ्टी के साथ आती है।

Hyundai ने हाल ही वरना रेंज को अपडेट भी किया है।

नई वरना का लुक काफी आकर्षक है। इसमें सनरूफ के साथ ADAS सेफ्टी ऑफर किए जाते हैं। इतना ही नहीं, इस सेडान को GNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग्स भी प्राप्त है। आइए इसकी कीमत, इंजन और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं।

Hyundai Verna की कीमत: घरेलू बाजार में हुंडई वरना की कीमत ₹11,07,400 से लेकर ₹17,54,800 रुपये एक्स शोरूम के बीच है। यह सेडान ईएक्स, एस, एस(ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) जैसे वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

पावरट्रेन: वरना में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 160bhp की मैक्सिम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं।

फीचर्स: नई वरना कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसमें ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप मिलता है, जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

वहीं, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) के साथ ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिए गए हैं।

ADAS सूट के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं। हुंडई वरना में 528 लीटर का बूट स्पेस दिया है।

भारतीय बाजार में इस प्रीमियम सेडान का मुकाबला Honda City, Maruti Ciaz और Skoda Slavia जैसी कारों से है। अगर आप भी टर्बो इंजन के साथ दमदार फीचर्स वाली सेडान खरीदना चाहते हैं, तो वरना पर विचार कर सकते हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments