प्रीमियम कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने हाल ही में भारत में अपना नया मॉडल Kylaq लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार को घरेलू बाजार में बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत मात्र 7.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
हालांकि कार को कम कीमत पर लॉन्च किया गया है, लेकिन बावजूद इसके यह कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है।
साथ ही Skoda kylaq को सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतरीन कार मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है। इसे भारत-NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। अब स्कोडा ने अपनी नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलैक के माइलेज के आंकड़े जारी कर दिए हैं और ये आंकड़े बताते हैं कि यह सेगमेंट लीडर मारुति सुजुकी ब्रेजा से बेहतर हैं।
Skoda kylaq पावरट्रेन और माइलेज: काइलैक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 115 PS और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।
स्कोडा ने अब माइलेज का खुलासा करते हुए बताया है कि यह मैनुअल के साथ 19.68 किमी प्रति लीटर और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ 19.05 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा वर्तमान में बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4-मीटर एसयूवी है। यह 17.38 किलो/लीटर से लेकर 19.68 किमी/लीटर तक माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा साल 2024 में 1,88,160 यूनिट्स के साथ भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी थी।
Skoda Kylaq वेरिएंट और प्राइस: स्कोडा काइलैक कई वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज वेरिएंट शामिल है। इसके एंट्री-लेवल क्लासिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है और इसके टॉप-वेरिएंट प्रेस्टीज की एक्स-शोरूम कीमत 14.40 लाख रुपये है।
Skoda Kylaq फीचर्स: इसमें सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड तौर से छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, साइड एसी वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और टू-स्पोक स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Comments