10वीं और 12वीं ओपन स्कूल की समय सारणी जारी

10वीं और 12वीं ओपन स्कूल की समय सारणी जारी

रायपुर : ओपन स्कूल परीक्षा की समय-सारणी जारी हो गई है. 12वीं की परीक्षा 26 व दसवीं की 27 मार्च से शुरू होगी. इस परीक्षा के लिए करीब 82 हजार छात्रों ने आवेदन किया है. इन परीक्षाओं के लिए राज्य में ढाई सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. पिछली बार मार्च-अप्रैल परीक्षा 2024 के लिए करीब एक लाख छात्रों ने आवेदन किया था.

बता दें कि ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा एक साल में तीन बार आयोजित की जाएगी. साल 2025 की यह पहली परीक्षा है. बारहवीं और दसवीं दोनों परीक्षा की शुरुआत हिंदी से होगी. परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी. बारहवीं की परीक्षा 21 अप्रैल और दसवीं की 17 अप्रैल तक चलेगी. पहले एक साल में ओपन स्कूल की दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती थी. पिछले साल से तीन बार परीक्षा हो रही है.

2024 में हुई तीनों परीक्षाओं में सबसे अच्छा रिजल्ट पहली परीक्षा यानी मार्च-अप्रैल परीक्षा का था. इसमें दसवीं में 54.39 प्रतिशत और बारहवीं में 66.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. द्वितीय परीक्षा के तहत दसवीं का रिजल्ट 27.65 प्रतिशत और बारहवीं का 45.48 प्रतिशत था. तृतीय परीक्षा में दसवीं में 38.74 और बारहवीं में 53.76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. ओपन स्कूल की अधिकृत वेबसाइट पर मार्च-अप्रैल 2025 परीक्षा की समय-सारणी जारी की गई है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments