ट्रंप के इस फैसले ने उड़ाई कई देशों की नींद,मचा हड़कंप

ट्रंप के इस फैसले ने उड़ाई कई देशों की नींद,मचा हड़कंप

नई दिल्ली :  20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया को हैरान करना शुरू कर दिया है। एक के बाद एक ट्रंप ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिससे ब्रिटेन से लेकर अरब देशों को भी बड़ा झटका लग रहा है। ट्रंप अमेरिका की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए अपनी नीतियों को लेकर काफी सख्त हैं। अब ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे कई देशों की नींद उड़ गई है। दरअसल, अमेरिका ने लगभग सभी विदेशी सहायता कार्यक्रमों पर दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है।

अब नहीं मिलेगा पैसा

दुनियाभर में अमेरिकी दूतावासों को भेजे गए इस आदेश में नए सरकारी खर्च पर रोक लगा दी गई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि मानवीय खाद्द कार्यक्रमों और इजरायल- मिस्र को मिलने वाली सैन्य सहायता जारी रहेगी। इसके अलावा अन्य देशों को मिलने वाली सहायता राशि पर रोक लगा दी गई है। इस आदेश से दुनियाभर में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, रोजगार प्रशिक्षण और अन्य कार्यों से जुड़ी अनगिनत परियोजनाएं रुकने का खतरा है। यह माना जा रहा है कि ट्रंप का यह कदम उन सभी सहायता कार्यक्रमों को समाप्त करने की शुरुआत है, जिन्हें वे अमेरिका के हित में नहीं मानते हैं।

इसलिए रोकी गई राशि

इस रोक के दौरान विदेश मंत्रालय इस बात की समीक्षा करेगा कि अमेरिकी सहायता से चलने वाले हजारों कार्यक्रमों में से कौन से कार्यक्रम जारी रखे जा सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को इस आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। आपको बता दें कि राष्ट्रपति की शपथ लेने के चार दिन बाद ही ट्रंप ने सैन्य विमानों से अवैध अप्रवासियों भेजना शुरू कर दिया है। ट्रंप ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान करार दिया है। इसके अलावा भी ट्रंप ने कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनकी वजह पूरी दुनिया की नजरें अमेरिका के ऊपर टिकी हुई हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments