T20 क्रिकेट में किया बड़ा करिश्मा,RCB के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली को ही छोड़ा पीछे

T20 क्रिकेट में किया बड़ा करिश्मा,RCB के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली को ही छोड़ा पीछे

SA20 2025 में इस समय जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस हैं और सनराइजर्स की कमान एडेन माक्ररम के हाथों में है। मौजूदा सीजन में डु प्लेसिस की कप्तानी में जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और टीम सिर्फ दो ही मुकाबले जीतने में सफल हो पाई है। ऐसे में ईस्टर्न केप के खिलाफ मैच में सुपर किंग्स की निगाहें जीत दर्ज करने पर होंगी ताकि वह प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रख सकें। 

विराट कोहली हो गए पीछे

सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही फॉफ डु प्लेसिस ने बड़ा कीर्तिमान बनाया है। उनका ये टी20 क्रिकेट में कुल 400वां मैच है। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को पीछे कर दिया है। कोहली ने टी20 क्रिकेट में 399 मैच खेले हैं। डु प्लेसिस और कोहली एक साथ आईपीएल में RCB की टीम के लिए खेल चुके हैं। डु प्लेसिस ने आरसीबी की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली थी। लेकिन इस सीजन आरसीबी की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। इसके बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा था। 

ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे साउथ अफ्रीकी प्लेयर

इसके अलावा फॉफ डु प्लेसिस टी20 क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले कुल तीसरे साउथ अफ्रीकी प्लेयर हैं। उनसे पहले डेविड मिलर (516 मैच) और  इमरान ताहिर (425 मैच) 400 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।

टी20 क्रिकेट में बना चुके 11000 से ज्यादा रन

फॉफ डुप्लेसिस ने अभी तक टी20 क्रिकेट के 399 मैचों में कुल 11087 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6 शतक और 50 अर्धशतक निकले हैं। डु प्लेसिस बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। 

अफ्रीका के लिए खेले 50 T20I मैच

फॉफ डु प्लेसिस ने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। वह अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट और 143 वनडे मैच खेल चुके हैं। वहीं 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर 1528 रन दर्ज हैं, जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments