ICC चेयरमैन जय शाह ने फैमिली संग लगाई महाकुंभ में डुबकी, बेटे को संतों ने दिया आशीर्वाद

ICC चेयरमैन जय शाह ने फैमिली संग लगाई महाकुंभ में डुबकी, बेटे को संतों ने दिया आशीर्वाद

नई दिल्ली: आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन अपने पिता अमित शाह और अपनी वाइफ रिशिता पटेल और दो बच्चों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे। बता दें कि जय शाह के पिता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई। इस दौरान जय शाह के न्यू बॉर्न बेबी ब्वॉय को संतों का आशीर्वाद भी मिला।

Jay Shah का भगवा प्रणाम, महाकुंभ में पूरे परिवार संग पहुंचे

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह  और उनके बेटे जय शाह सोमवार को महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान आईसीसी चेयरमैन जय शाह महाकुंभ में अपने नवजात बेटे को भी लेकर आए। उनके न्यू बोर्न बेबी ब्वॉय को संतों ने आशीर्वाद दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जय शाह (Jay Shah new born baby boy) अपनी बेटी और अपने पिता अमित शाह संग आर्ती कर रहे हैं। इस दौरान उनकी वाइफ रिशिता अपनी हाथ में न्यू बोर्न बेबी ब्वॉय को लेकर नजर आई। उन्होंने पति जय शाह संग पूजा अर्चना की। जय शाह की पूरी फैमिली इस दौरान भगवा कुर्ता पहने नजर आई। 

जय शाह के पिता अमित शाह ने अपने पोते को पकड़ा हुआ है और दादा-पोते का प्यार देखकर हर कोई खुश नजर आया। इस दौरान संतों ने जय शाह के न्यू बोर्न बेबी ब्वॉय को आशीर्वाद दिया, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु का पहुंचना जारी है। यूपी सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। 

 

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments