नई दिल्ली : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में यूजी, पीजी, पीएचडी, foreign IOP जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की सोच रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। इग्नू की ओर से इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो भी छात्र जनवरी सेशन के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
ऑनलाइन एवं ओडीएल दोनों प्रकार के पाठ्यक्रम उपलब्ध
अभ्यर्थियों को बता दें कि इग्नू दो तरह के पाठ्यक्रमों में प्रवेश देता है। आप अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन पाठ्यक्रमों या ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम के तहत प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इसके साथ ही Overseas Students (SAARC, Non-SAARC and FSRI, and NRI) वाले भी प्रवेश के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
आवेदन वापस लेने के लिए नियम
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कभी कभी ऐसा होता है की छात्र एडमिशन वापस लेना चाहता है तो ऐसे में इग्नू की ओर से उम्मीदवारों को एक सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत दिनों के हिसाब से आवेदन वापस लेने की छूट है। जितने दिन बाद आप एडमिशन वापस लेंगे उसी के अनुसार इग्नू की ओर से फीस में कटौती करके आपका आवेदन विड्रॉ कर दिया जायेगा। एडमिशन जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Comments