थिएटर्स के बाद ओटीटी पर आएगी गेम चेंजर,नोट कर लें डेट...

थिएटर्स के बाद ओटीटी पर आएगी गेम चेंजर,नोट कर लें डेट...

नई दिल्ली :  बजट ज्यादा और कमाई कम, ऐसा कई साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के साथ होता है। मेकर्स कुछ फिल्मों में खूब पैसा बहाते हैं, लेकिन रिलीज के बाद बजट निकालना भी मुश्किल हो जाता है। गेम चेंजर (Game Changer) के साथ भी कुछ ऐसा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेम चेंजर को बनाने में करीब 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। मगर 14 दिन में बजट का आधा भी वसूल नहीं हो पाया है।

शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिससे राम चरण (Ram Charan) ने तीन साल बाद कमबैक किया है। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हैं। इस फिल्म को लेकर काफी इंतजार था। थिएटर्स में दर्शकों ने ज्यादा दिलचस्पी भले ही न दिखाई हो लेकन लोग इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए बेताब हैं।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी गेम चेंजर?
10 जनवरी को रिलीज हुई गेम चेंजर एक महीने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पॉलिटिकल ड्रामा वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है। फिल्म के राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के पास हैं। ऐसे में यह 14 फरवरी को प्राइम वीडियो पर आ सकती है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

गेम चेंजर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मिले-जुले रिव्यू के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई गेम चेंजर का ओपनिंग इतना शानदार था कि पहले दिन से ही लोग फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे थे। मगर वीकेंड पर ही कमाई में तेजी से गिरावट आने लगी थी। गेम चेंजर ने पहले दिन 51 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। पहले वीकेंड में 10 करोड़ से ऊपर कमाने के बाद नॉन-हॉलीडे पर कमाई का ग्राफ नीचे गिरता रहा। 14 दिन में फिल्म ने सिर्फ 128.8 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

गेम चेंजर की कहानी एक ईमानदार आईएएस ऑफिसर की है, जो करप्शन को खत्म करने के लिए राजनेताओं से भिड़ जाता है और निष्पक्ष इलेक्शन करवाने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा देता है। फिल्म में राम, कियारा, दिल राजू, एसजे सूर्या, जयराम और नस्सार जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments