ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे स्थित डोंबिवली में एक व्यक्ति की सूझबूझ से 13वीं मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद भी दो साल की बच्ची की जान बच गई। इंटरनेट मीडिया पर इस घटना का वीडियो प्रसारित हो रहा है।
लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे। बच्ची के अपने माता-पिता की गोद में सुरक्षित पहुंचने पर लोग खुशी व्यक्त कर रहे हैं। बचाने वाले व्यक्ति को लोगों ने असल जिंदगी का हीरो बताया है।
देवीचापाड़ा इलाके की घटना
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना पिछले सप्ताह देवीचापाड़ा इलाके में हुई थी। इस बच्ची को मामूली चोटें आई हैं। वीडियो में भावेश म्हात्रे नामक व्यक्ति बच्ची को बचाने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि, वह बच्ची को पूरी तरह से पकड़ नहीं पाए, लेकिन बच्ची उनके हाथों में फंसकर जमीन पर जा गिरी। जिससे उसे मामूली चोट ही आई। यदि वह बच्ची को बचाने के लिए हाथ आगे न बढ़ाते तो वह सीधे जमीन पर गिरती।
बचाने को किया जाएगा सम्मानित
मासूम की जान बचाने वाले भावेश म्हात्रे ने कहा कि वह इमारत के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने उसे बचाने के लिए आगे बढ़ने से पहले कुछ नहीं सोचा। दिमाग में एक ही बात थी कि किसी तरह उसे बचाना है।
उन्होंने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। एक अधिकारी ने म्हात्रे के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।
Comments