बेमेतरा : जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत पंच, सरपंच और जनपद सदस्य पदों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं। पंच एवं सरपंच पदों के नामांकन दाखिल करने के लिए कुल 11 क्लस्टर बनाए गए हैं, जहाँ प्रत्येक केन्द्र में एक अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है।
पंच एवं सरपंच पदों हेतु क्लस्टर
जनपद पंचायत भवन (बी.पी.आर.सी. भवन), नवागढ़, ग्राम पंचायत भवन, प्रतापपुर, ग्राम पंचायत भवन, झाल, ग्राम पंचायत भवन, अंधियारखोर एन, ग्राम पंचायत भवन बदनारा, ग्राम पंचायत भवन नांदघाट, ग्राम पंचायत भवन, नारायणपुर, ग्राम पंचायत भवन, पुटपुरा, ग्राम पंचायत भवन, टेमरी, ग्राम पंचायत भवन, मेहना, बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन, संबलपुर | इसी प्रकार, जनपद सदस्य के कुल 24 निर्वाचन क्षेत्रों के नामांकन पत्र अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ़ कार्यालय में दाखिल किए जा सकते हैं।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 04 फरवरी 2025 को प्रातः 10:30 बजे से जनपद पंचायत नवागढ़ की सभा कक्ष में की जाएगी। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2025 तक संबंधित क्लस्टर मुख्यालयों में अपरान्ह 3:00 बजे तक अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता वापस ले सकते हैं। निक्षेप राशि:
पंच पद हेतु ₹50, सरपंच पद हेतु ₹1000, जनपद सदस्य पद हेतु ₹2000 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए निक्षेप राशि आधी रहेगी।
पंच एवं सरपंच पदों के लिए अब तक कुल 398 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं, जिसमें से 1 अभ्यर्थी ने सरपंच पद हेतु नामांकन जमा किया है। जनपद सदस्य पद हेतु अब तक 29 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं। इस प्रक्रिया के तहत चुनाव की तैयारी तेजी से जारी है और आने वाले दिनों में नामांकन दाखिल करने की गतिविधियों में और वृद्धि की उम्मीद है।
Comments