बेमेतरा : जिला बेमेतरा के अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सहायक शिक्षक (विज्ञान और कला) पदों के लिए चयन प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। इस संशोधन के अंतर्गत साक्षात्कार की तिथियों और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार साक्षात्कार 29, 30 एवं 31 जनवरी 2025 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया जाना था। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब साक्षात्कार 12, 13 एवं 14 फरवरी 2025 को संयुक्त कलेक्टोरेट बेमेतरा के दृष्टि सभा कक्ष में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
साक्षात्कार से पूर्व अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 8 और 9 फरवरी 2025 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में प्रातः 10.00 बजे से किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रक्रिया में संशोधन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पारित निर्णय के अनुक्रम में किया गया है, जिसके तहत बी.एड. अर्हता के आधार पर चयनित सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। सहायक शिक्षक पद के लिए वांछनीय व्यावसायिक योग्यता के रूप में डी.एड./डी.एल.एड. को अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाएगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस शुद्धि पर ध्यान दें और अन्य शर्तें पूर्ववत मान्य रहेंगी।
सहायक शिक्षक (विज्ञान एवं कला) पदों की संशोधित पात्र-अपात्र सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इस सूची के आधार पर पात्र-अपात्र अभ्यर्थी 30 जनवरी 2025 तक अपने दावे एवं आपत्तियाँ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बेमेतरा जिला प्रशासन की वेबसाइट https://bemetara.gov.in पर जा सकते हैं।
Comments