बेमेतरा : देशभर में 26 जनवरी के अवसर पर गणतंत्र दिवस की धूमधाम से बेमेतरा जिले में भी हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे मुख्य अतिथि गुरु खुसवंत साहेब विधायक आरंग वि.स.के नेतृत्व में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गणतंत्र दिवस के इस विशेष अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय बहेरा (कुसमी) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेमेतरा ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।
इस मौके पर झांकी प्रदर्शनी भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही, जिसमें विभिन्न विभागों ने अपनी-अपनी झांकियों के माध्यम से जिले और राज्य में किए जा रहे कार्यों की झलक प्रस्तुत की। झांकी प्रदर्शनी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने बेहतरीन झांकी के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग ने अपनी सृजनात्मक झांकी के जरिए दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग की झांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिले के गणमान्य नागरिक, अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Comments