जिला न्यायालय में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

जिला न्यायालय में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

 

 

बेमेतरा :  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर, बेमेतरा में 26 जनवरी के अवसर पर 76 वां गणतंत्र दिवस "स्वर्णिम भारतः विकास और विरासत थीम के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा ध्वजारोहण कर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। उक्त दिवस के अवसर जिला न्यायालय में कार्यरत् अधिकारियों / कर्मचारियों एवं उनके नन्हें मुन्हें बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ की राज्यकीय गीत "अरपा पैरी के धार" से किया गया।

कार्यक्रम उपरांत प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा नन्हें-मुन्हें बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने कहा कि हमें भारत के नागरिक होने के नाते हमारे अधिकारों की भली-भांति जानकारी है और उसके लिए हम सभी सदैव जागरूक भी रहना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, एलडीसीएस स्टॉफ एवं समस्त न्यायिक कर्मचारियों की उपस्थिति रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments