ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखती हैं. वो किसी भी मुद्दे पर बात करने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद कुछ लोग उनकी पत्नी करीना कपूर को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे थे. अब इस पर ट्विंकल खन्ना ने रिएक्ट किया है. उन्होंने एक आर्टिकल शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- इस सोसाइटी में हमेशा हर चीज का दोष पत्नियों और महिलाओं पर मढ़ दिया जाता है. उन्होंने इस आर्टिकल को सैफ और करीना रिलेट किया है.
ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे आर्टिकल में करीना को दोषी ठहराने वाले लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है. ट्विंकल खन्ना ने लिखा कि वो सोने से जाने से पहले खिड़की के लॉक को दोबारा चेक करती हैं और सैफ अली खान पर अटैक के बाद घर में असुरक्षितता की भावना घर कर गई है.
करीना कपूर को जिम्मेदार ठहराने वालों पर भड़कीं ट्विंकल
ट्विंकल ने आगे लिखा-जब सैफ अस्पताल में थे, तब बेतुकी अफवाहें उड़ीं कि उनकी पत्नी घर पर नहीं थीं या हमले के दौरान उनकी मदद करने के लिए बहुत नशे में थीं. किसी भी तरह के सबूत की कमी इस तरह की थ्योरी को रोक नहीं सकती हैं. लोगों को बस पत्नी पर दोष मढ़ने में मज़ा आया - एक बहुत ही पुराना पैटर्न है.
अनुष्का पर मढ़ा गया था ब्लेम
ट्विंकल ने आगे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का उदाहरण देते हुए लिखा-जब बीटल्स का विभाजन हुआ, तो लोगों ने जॉन लेनन की पत्नी योको ओनो को दोषी ठहराया. जब विराट कोहली आउट होते हैं, तो अनुष्का को ब्लेम किया जाता है. जब बेकहम फुटबॉल के मैदान में झुक नहीं पाते, तो विक्टोरिया पर उंगलियां उठाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि पत्नी को दोष देना केवल सार्वजनिक रूप से जोड़े तक ही सीमित नहीं है.
बता दें सैफ अली खान को घर पर चोर से हाथापाई के दौरान चोट लगी थी. चोर ने उनपर चाकू से हमला किया था. जिसके बाद उन्होंने तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर उनकी सर्जरी हुई थी. पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ को डिस्चार्ज कर दिया गया था. अब उनकी तबीयत में सुधार है और वो घर पर आराम कर रहे हैं.
Comments