कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 100 रुपये गिरकर 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे सोने में पिछले 8 दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। इस बीच, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठाव के कारण चांदी 2,000 रुपये गिरकर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। शुक्रवार को यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
अभी और सस्ता हो सकता है सोना
इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) बुधवार और बृहस्पतिवार को ब्याज दरों के बारे में फैसला करेंगे, जिसका असर सर्राफा कीमतों पर पड़ सकता है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये चढ़कर 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार के बंद भाव 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से 100 रुपये गिरकर 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 4.40 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,802.20 डॉलर प्रति औंस रह गया।
तेजी के बाद मुनाफावसूली हावी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि सट्टेबाजों ने अपने लंबी अवधि के सौदों का निपटान किया और हाल ही में आई तेजी के बाद मुनाफावसूली की। इस महीने अबतक सोने में पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।’’ एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.79 प्रतिशत गिरकर 30.94 डॉलर प्रति औंस रह गया। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदों के आकार घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 328 रुपये की गिरावट के साथ 79,698 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 328 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,698 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
Comments