शाह रुख खान ने घर पर फहराया झंडा,सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर

शाह रुख खान ने घर पर फहराया झंडा,सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर

नई दिल्ली : 76वां गणतंत्र दिवस का जश्न पूरे देश ने मनाया। फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों ने भी सोशल मीडिया पर खास नोट लिखकर रिपब्लिक डे की बधाई दी। बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी इंस्टाग्राम पर गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने घर पर झंडा फहराया। इस दौरान झंडे को सलामी देते हुए उन्होंने अपनी तस्वीर प्रशंसकों के साथ शेयर की। शाह रुख का नाम फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शुमार है, जो अपने फैंस को ज्यादातर पोस्ट के माध्यम से मैसेज देने का काम करते हैं। 

26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। लोकतंत्र की आत्मा संविधान को माना जाता है। शाह रुख खान ने भी अपनी पोस्ट में संविधान के मूल्यों के महत्व पर बात की है। आइए पहले जानते हैं कि पोस्ट में एक्टर किस तरह की आउटफिट में नजर आए हैं। 

शाह रुख खान ने फहराया झंडा
शाह रुख खान ने इंस्टाग्राम पर रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। एक्टर की शेयर की गई तस्वीर में उन्हें सफेद शर्ट पहने छत पर खड़े हुए देखा जा सकता है। इस दौरान शाह रुख को आंखों पर चश्मा लगाए हुए भी देखा गया। एक्टर के फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि अभिनेता ने झंडा फहराने के बाद सलामी देते नजर आ रहे हैं। फोटो में भी उन्हें जय हिंद पोज करते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक जरूरी नोट भी शेयर किया है। 

शाह रुख ने लोगों को दिया खास संदेश

गणतंत्र दिवस के मौके पर फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा,'आइए हम सभी मिलकर इस गणतंत्र दिवस भारत के निर्माण में योगदान देने का वचन देते हैं, जिससे हम पूरे सम्मान से अपनी आने वाली पीढ़ियो को सौंप पाएं। चलिए हम सभी एक साथ मिलकर संविधान के मूल्यों को बनाए रखें। साथ ही अपना सिर हमेशा गर्व से ऊंचा रखें। सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और जय हिंद।'

सोशल मीडिया पर किंग खान की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। एक्टर के प्रशंसक उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों ने भी उनकी पोस्ट को लाइक किया है। 

शाह रुख खान का वर्कफ्रंट

काम के मोर्चे पर बात करें तो अभिनेता की पठान और जवान सुपरहिट साबित हुई। उन्हें आखिरी बार डंकी फिल्म में एक्ट्रेस तासी पन्नू के साथ देखा गया था। फिल्म की कहानी को दर्शकों ने पसंद किया था। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर व्यस्त चल रहे हैं। खास बात है कि इसके जरिए एक्टर पहली बार अपनी लाडली बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।  






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments