जाँजगीर-चाम्पा : यूसीमास की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को रायपुर में किया गया
इसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 800 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया, सभी छात्रों ने 8 मिनट में विशेष रूप से तैयार किये गये 200 गणितीय प्रश्नों को हल करके सभी को हैरत में डाल दिया, इसमे यूसीमास सदर बाजार सेन्टर चाम्पा, यूसीमास लिंक रोड सेन्टर जाँजगीर एवं लोटस पब्लिक स्कूल जाँजगीर से कुल 136 बच्चों नें भाग लिया जिसके डायरेक्टर संतोष धामेचा है इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने पिछले 3 महीने से खूब मेहनत की एवं ऐतिहासिक जीत हासिल की
इन सभी बच्चों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु ट्रॉफी प्रदान की गयी
इस आयोजन का पुरस्कार वितरण और श्ननातक समारोह दिनाँक 26 जनवरी दिन रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, चाम्पा में किया गया, जिसमें चैम्पियन ऑफ चैंपियन की ट्रॉफी धैर्य सोनी, यूसीमास सदर बाजार सेन्टर ,चाम्पा को प्रदान की गयी
सभी बच्चों को इनके बेहतरीन प्रदर्शन हेतु ट्रॉफीयाँ प्रदान की गयी
अतः इन छोटे छोटे बच्चों ने अपनी मेहनत व लगन से यह मुकाम हासिल कर हमारे जाँजगीर-चाम्पा जिले को गौरान्वित किया

Comments