बजट में इन 2 शेयरों में मिलेगा मुनाफा, एक्सपर्ट्स को भरोसा, जल्दी करें कहीं चूक ना जाए मौका

बजट में इन 2 शेयरों में मिलेगा मुनाफा, एक्सपर्ट्स को भरोसा, जल्दी करें कहीं चूक ना जाए मौका

बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए। CNBC आवाज़ आपकी ये मुश्किल हल करेगा। इसके लिए हम लेकर आए हैं बजट बोनांजा शेयर।

इसमें हमार एक्सपर्ट रोज आपको देंगे शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में धमाल दिखा सकती है। आज के बजट बोनांजा शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैंwww.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते और ManasJaswal.com केमानस जसवाल ।

राजेश सातपुते की बजट पिक्स

राजेश सातपुते ने ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को बजट पिक्स के तौर पर चुना है। उनका कहना है कि शेयर में आया करेक्शन अब कंसोलिडेशन मोड़ में चला गया है। जिसके चलते इस स्टॉक में एक्क्यूमुलेशन ककी जगह बनती है। इस स्टॉक में 4000 रुपये के आसपास खरीदारी करने की सलाह होगी। क्योंकि इसमें 4000 रुपये के स्तर पर सपोर्ट बनता दिखाई दे रहा है। इस स्टॉक में 4400 रुपये का पहला टारगेट रहेगा उसके बाद शेयर 4650 रुपये के टारगेट भी दिखा सकता है। लिहाजा इसके लिए 3850 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए। ध्यान रखें की ये कॉल सिर्फ डे ट्रेड के लिए नहीं है। बजट को ध्यान में रखते हुए कॉल दी गई है।

बता दें कि इकोनॉमिस्ट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिसंबर के आखिर में हुई बैठक में कंजम्प्शन बढ़ाने के उपाय करने की सलाह दी थी। अगर सरकार कंजम्प्शन बढ़ाने के उपाय करती है तो इससे एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सहित कई सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा। यहीं वजह है कि दिग्गज एक्सपर्ट ऑटो शेयरों पर बुलिश नजर आ रहे है।

मानस जसवाल की बजट पिक्स

मानस जसवाल ने बजट पिक्स के तौर पर एसआरएफ के शेयर को चुना है। मानस का कहना है कि साल 2022 से स्टॉक 2600 रुपये के आसपास रजिस्टेंस फेस कर रहा है। लेकिन स्टॉक के पैटर्न और वॉल्यूम के देखकर लग रहा है कि शायद स्टॉक 2600 रुपये का स्तर को ब्रेक करेगा। मानस का कहना है कि इस स्टॉक में 2950 रुपये के टारगेट के लिए पोजिशन लेना चाहिए। इसके लिए 2374 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments