बेमेतरा : नगरी निकाय चुनाव 2025 निर्वाचन में नामांकन के अंतिम दिन बेमेतरा नगर पालिका परिषद के लिए भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी विजय सिन्हा सहित 21 पार्षदों ने आज अपना नामांकन फार्म जमा किया | पुराना बसस्टैंड में उपस्थित हजारो कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहु ने कहा की नगर पालिका में आप सभी आर्शीवाद दीजिये मीठे जल. और प्रधानमंत्री आवास जो कांग्रेस के राज्य में. रुका हुवा है उसे भाजपा प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने का आह्वान किया भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर में चहुमुखी विकास कराने का वादा किया सभा को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय सिन्हा ने कहा सभी वर्गों को साथ लेकर नगर का सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध विकास हेतु भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने के लिए आर्शीवाद मांगा सभा को जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू ,अवधेश चंदेल प्रदेश मंत्री भाजपा योगेश तिवारी किसान नेता पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ,हर्षवर्धन तिवारी मंडल अध्य्क्ष मोंटी साहू सहित लोगो ने कार्यकर्तावों को सम्बोधित किया जिसके पश्चात् पुराना बस स्टैंड चौक पर जन आशीर्वाद एवं नामांकन रैली के माध्यम से चुनावी शंखनाद किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय साहू बेमेतरा विधानसभा के विधायक श्री दीपेश साहू .पूर्व विधायक एवं प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चंदेल .पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा .किसान नेता योगेश तिवारी .मंडल अध्यक्ष भाजपा मोंटी साहू हर्षवर्धन तिवारी राजेश शर्मा राजू देवांगन निशा चौबे दोही लाल वर्मा,यादव राम साहू,छोटू राम साहू,रीना देवी साहू,ललिता साहू से लेकर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्त्ता जन मानस उपस्थित रहे | रैली पुराना बसस्टैंड से पियर्स चौक तहसील कार्यालय से परशुराम चौक होते हुवे सभा स्थल में समापन हुवा विजय सिन्हा ने सभी का आभार व्यक्त किया और प्रत्येक कार्यकर्त्ता प्रत्याशी बनकर कार्य करने का अनुरोध किया |