अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई। क्रैश के बाद यात्रियों से भरा विमान और हेलीकॉप्टर दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरे। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों की डेड बॉडी नदी से निकाली जा चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा बढ़ सकती है। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है। विमान में लगभग 65 यात्री सवार थे।
Comments