परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : नगरीय निकाय चुनाव शुरू होने के बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच नगर पंचायत छुरा से अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस की ओर से राजमहल छुरा के श्रीमती महेश्वरी यशपेंद्र शाह ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
वहीं कल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव छुरा नगर पहुंचे जहां उन्होंने राजमहल की महेश्वरी यशपेंद्र शाह से मुलाकात करते हुए चुनावी चर्चा करते हुए उनको शुभकामनाएं दी।
वहीं कांग्रेस के सभी पार्षद उम्मीदवारों ने भी विधायक जनक ध्रुव से मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि छुरा नगर में कांग्रेस का संगठन बहुत मजबूत है और हमारे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जोर शोर से चुनाव कार्य में लगे हुए हैं लोगों के बीच पहुंच कर जनसंपर्क कर रहे हैं और निश्चित रूप से हमारे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और पार्षदों को जीत मिलेगी। इस दौरान विधायक जनक ध्रुव के साथ छुरा नगर के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ सभी प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।