नगरीय निकाय चुनाव से पहले राजधानी पुलिस सख्त,2,000 बाहरी संदिग्धों को लिया हिरासत में

नगरीय निकाय चुनाव से पहले राजधानी पुलिस सख्त,2,000 बाहरी संदिग्धों को लिया हिरासत में

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 2,000 बाहरी संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, नॉर्थ ईस्ट और नेपाल से आए लोग शामिल हैं। ये सभी बिना किसी पंजीकरण के शहर में रह रहे थे, जिसके चलते पुलिस ने इनकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू की है।

पुलिस का विशेष अभियान

चुनाव से पहले शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रायपुर पुलिस ने विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर इन लोगों को हिरासत में लिया। इन्हें बसों में भरकर पुलिस लाइन लाया गया, जहां आधार कार्ड मशीनों की मदद से इनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इस दौरान एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलर्ट

रायपुर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए कुछ लोग शहर में रहने का स्पष्ट कारण नहीं बता पाए, जिससे उन पर संदेह और बढ़ गया है। इनके दस्तावेजों और पहचान की गहन जांच की जा रही है। यदि कोई *संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नेपाल से आए लोगों की भी जांच

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ लोग नेपाल के रास्ते भारत में आए हैं, जिनका कोई पंजीकरण नहीं हुआ था। पुलिस इनके दस्तावेजों का मिलान कर रही है और यदि कोई व्यक्ति गलत दस्तावेजों के साथ पाया जाता है तो उसकी जानकारी संबंधित राज्य की पुलिस को भेजी जाएगी।

अन्य शहरों में भी होगी कार्रवाई

रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई में भी इस तरह की कार्रवाई हो सकती है। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो चुकी है। पुलिस राज्यभर में सुरक्षा बढ़ाने और बाहरी संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस का बयान

रायपुर पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए की जा रही है। पुलिस की नजर शहर के संवेदनशील इलाकों पर भी है, ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके। वेरिफिकेशन के बाद जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई होगी।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments