कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, दीपक बैज ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोंप

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, दीपक बैज ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोंप

धमतरी  : धमतरी के कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर कांग्रेस ने रायपुर में प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर हमला बोला. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए भाजपा कई तरह के हथकंडे अपना रही. इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ पार्टी पूरी मजबूती से खड़ी है. इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे. न्यायालय पर पूरा भरोसा है, फैसला हमारे पक्ष में आएगा.

धमतरी कलेक्टर की कॉल डिटेल सार्वजनिक की जाए : कांग्रेस

दीपक बैज ने कहा, धमतरी में लोकतंत्र की हत्या हुई है. दबाव में आकर कलेक्टर ने काम किया है. कलेक्टर बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे. धमतरी प्रत्याशी का षड्यंत्र पूर्वक मुख्यमंत्री के निर्देश पर रद्द किया गया है. आपत्ति आने के बाद कल रात को मुख्यमंत्री ने धमतरी कलेक्टर को निर्देश दिया कि कांग्रेस प्रत्याशी के फॉर्म को निरस्त करना है. ऐसे अधिकारियों को सावधान रहना चाहिए. धमतरी कलेक्टर की कॉल डिटेल सार्वजनिक की जाए. इससे पता चल जाएगा कि सरकार का कितना दबाव है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने कहा, विजय गोलछा नगर निगम के पंजीकृत ठेकेदार नहीं है. पीडब्ल्यूडी के सिंगल विंडो ठेकेदार हैं. एक साल पहले उन्होंने काम किया था, जो पूरा हो चुका था. इस चुनाव प्रक्रिया में उन्होंने निगम से एनओसी भी लिया है. इसके बावजूद उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.

नए प्रत्याशी के ऐलान पर बैज बोले – वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे

बैज ने कहा, सभी जगह से NOC होने के बावजूद नामांकन निरस्त कर दिया गया. इस मामले को लेकर कांग्रेस न्यायालय तक जाएगी. नए प्रत्याशी के ऐलान पर उन्होंने कहा, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेंगे. प्रेसवार्ता के दौरान धमतरी के महापौर उम्मीदवार विजय गोलछा, पूर्व मंत्री सत्यनारायण, धमतरी के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना समेत अन्य नेता मौजूद रहे.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments