U19 Womens T20 World Cup में इंग्लैंड से होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच

U19 Womens T20 World Cup में इंग्लैंड से होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच

महिलाओं के अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी कमाल का रहा है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मैचों में अब तक जीत हासिल की है। ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। भारतीय टीम ने पिछला अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उस दौरान शेफाली वर्मा टीम इंडिया की कप्तान थी। ऐसे में टीम इंडिया इस बार अपने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का बचाव करना चाहेगी।

टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच

अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी स्टेज में पहुंच गया है। जहां सिर्फ चार टीमें ही बची हुई हैं। इन चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच 31 जनवरी को इंग्लैंड की महिला अंडर 19 टीम के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। टीम इंडिया के इस मैच को फैंस मिस नहीं करना चाहेंगे। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

इस चैनल पर लाइव देख सकेंगे मैच

भारतीय अंडर 19 महिला टीम अपना सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 31 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेलेगी। इस मुकाबले का आयोजन कुआलालंपुर में किया जाएगा। टीम इंडिया इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। वहीं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। ऐसे में फैंस घर बैठकर भी इस मैच का आनंद ले सकते हैं।

अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाड

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments