रायपुर : छत्तीसगढ़ PSC घोटाले की परत दर परत खुल रही है अबकी बारी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD चेतन बोरघरिया के काले कारनामे सामने आये, सारी प्रतिभाए नेताओ और अफसरों के घर में । PSC में परीक्षा आम छत्तीसगढ़ियों के लिए नही खास छत्तीसगढ़ियों के लिए ली थी चयनित भी वही हुए ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार -
CGPSC घोटाले में फंसे भूपेश बघेल के पूर्व OSD चेतन बोरघरिया की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है कि चेतन बोरघरिया ने अपनी दो सगी बहनों को डिप्टी कलेक्टर और सहायक वन संरक्षक के पद पर चयनित कराया है। इन दोनों की भी गिरफ्तारी की मांग होनहार स्टूडेंट्स ने की है।
उल्लेखनीय है कि 2021-22 की परीक्षा अवधि के दौरान आरती वासनिक परीक्षा नियंत्रक थीं। ठीक इसी अवधि में चेतन बोरघरिया भूपेश बघेल के ओएसडी थे। उल्लेखनीय है कि CGPSC भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई अब तक तत्कालीन CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, उनके भतीजे नितेश सोनवानी और साहिल सोनवानी, पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर, उद्योगपति श्रवण गोयल, उनके बेटे शशांक गोयल और भूमिका कटियार को गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि CGPSC घोटाले की जाँच सीबीआई कर रही है।
Comments