बीजेपी ने महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची की जारी

बीजेपी ने महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची की जारी

महासमुंद/राजनांदगांव/दुर्ग : भारतीय जनता पार्टी ने महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग जिले के समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने महासमुंद जिला पंचायत के लिए 15 में से 13 सदस्य प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल भी शामिल हैं. हालांकि, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 और 12 के प्रत्याशी पर सहमति नहीं बन पाई है. राजनांदगांव जिला पंचायत के लिए सभी 13 सदस्य प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. वहीं दुर्ग जिला पंचायत के 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. प्रत्याशियों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन का नाम शामिल है. इसके साथ ही दुर्ग जिला भाजपा के मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी को भी टिकट मिला है.

महासमुंद जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के नाम

घोषित प्रत्याशियों में पार्वती साहू, देवकी पटेल, हितेश चन्द्राकर, मोनिका साहू, भीखम सिंह ठाकुर, गैंदराम ठाकुर, उषा पटेल, जगमति भोई, सीमा नायक, देवकी दीवान, प्रमोद सागर, कुमारी भास्कर और सुरुचि साहू का नाम शामिल हैं.

राजनांदगांव जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के नाम

राजनांदगांव जिले के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची में किरण विनोद बारले (पटेवा), रामकुमारी देवांगन (लिटिया), चन्दन कश्यप, देव कुमारी साहू, जाग्रति यदु, रामनाथ वर्मा, अनीता मंडावी, बीरम बाई मंडावी और रविंद्र वैष्णव और गोपाल भू आर्य का नाम शामिल है.

दुर्ग जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के नाम

दुर्ग जिले के जिला पंचायत सदस्य के घोषित प्रत्याशियों में पवन शर्मा, मनीष साहू , अमिता वंजारे, सरस्वती वंजारे, जितेन्द्र यादव, वीणा देशमुख, माया बेलचंदन, श्रद्धा साहू, दिव्या कलिहारी, नीलम चंद्राकर, शैलेंद्री मंडावी और श्रीमती कल्पना साहू का शामिल है.

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई है. नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जाएंगे.

वहीं पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी होगी. पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिनकी तारीखें 17, 20 और 23 फरवरी हैं. इसके नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

इन नगर निगम में होंगे चुनाव

इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव होंगे. जिला पंचायत के 433 सदस्य और जनपद पंचायत के 2973 पदों के लिए भी चुनाव होंगे. ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 11672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर वोटिंग होगी.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments