• Friday , Mar 14 , 2025
ऑडियंस ने बताया कैसी है देवा मूवी,जानिए क्या है रिएक्शन

ऑडियंस ने बताया कैसी है देवा मूवी,जानिए क्या है रिएक्शन

नई दिल्ली : स्काई फोर्स के धमाल के बीच सिनेमाघरों में एक और फिल्म की एंट्री हो गई है। शाहिद कपूर की देवा मूवी को लेकर दर्शकों के बीच खूब एक्साइटमेंट दिखी। आखिरकार 31 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच गई है। लोगों को यह फिल्म कितनी पसंद आई है, इसका फैसला भी हो गया है।

रोशन एंड्रयू के निर्देशन में बनी देवा मूवी एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा है। बड़े पर्दे पर रोमांस के लिए मशहूर शाहिद फिर से एक्शन अवतार दिखाने आ गए हैं। फिल्म में उनका जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ पूजा हेगड़े के साथ रोमांस भी नजर आ रहा है। अगर आप भी यह फिल्म देखने जा रहे हैं तो पहले जनता का रिव्यू जान लीजिए।

मास्टरपीस है देवा
एक यूजर ने कहा, "देवा रिव्यू, मास्टरपीस अलर्ट! शाहिद कपूर ने एक उग्र और बेकाबू पुलिस अधिकारी के रूप में अपने करियर को परिभाषित करने वाला प्रदर्शन किया है और रोशन एंड्रयूज ने एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर तैयार की है। देवा एक ऐसी फिल्म है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।"

बॉक्स ऑफिस पर तोड़ेगी रिकॉर्ड?

एक यूजर ने देवा को ब्लॉकबस्टर बताया है। शख्स ने लिखा, "एक स्पेशल स्क्रीनिंग में देवा देखी। मेरे शब्दों को मार्क कर लो, यह फिल्म थिएटर्स में कम से कम 8 हफ्तों तक रहेगी। ब्लॉकबस्टर।"

पूजा हेगड़े की ऐसी रही परफॉर्मेंस
एक यूजर ने पूजा हेगड़े की परफॉर्मेंस की तारीफ की। एक्स पर यूजर ने देवा को पॉजिटिव रिव्यू देते हुए लिखा, "देवा को लेकर मेरा ईमानदारी से भरा रिव्यू पॉजिटिव। पूजा के करियर की परफॉर्मेंस। उन्होंने वाकई इस फिल्म को अपना सब कुछ दिया है। फर्स्ट हाफ स्क्रीनप्ले, इंटरवल, मास सीन्स शानदार थे। हमेशा की तरह बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छे थे। डिफ्रेंट लेवल का था।"

कैमरा मूवमेंट और विजुअल्स की भी तारीफ की है। साथ ही इस फिल्म को यूजर ने कोई निगेटिव रिव्यू नहीं दिया है।

ऑर्गेनिक है रिव्यू
एक यूजर ने कहा, "रुको जरा सबर करो अभी तो पूरा दिन बाकी है भाई लोग। सब कुछ ऑर्गेनिक है बॉस रिव्यू भी या बुकिंग भी कोई कॉर्पोरेट बुकिंग नहीं है।"






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments