कंगना रनौत की फिल्म इरजेंसी का बॉक्स ऑफिस पर क्या है हाल,जानिए 15वें दिन की कमाई

कंगना रनौत की फिल्म इरजेंसी का बॉक्स ऑफिस पर क्या है हाल,जानिए 15वें दिन की कमाई

नई दिल्ली :  बॉलीवुड में अपने हिसाब से काम करने के लिए कंगना रनौत जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म इमरजेंसी तमाम बाधाओं के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फैंस को उनकी एक्टिंग पसंद आई, तो ट्रोलर्स ने उनकी फिल्म पर सवाल भी खड़े किए। इसके अलावा, फिल्म विवादों में भी घिरी। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 15वें दिन फिल्म का कैसा हाल रहा है।

कंगना की फिल्म नहीं कर पा रही है अच्छा प्रदर्शन

कंगना रनौत और अनुपम खेर स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.5 करोड़ की कमाई की। इसके अगले ही दिन कमाई में उछाल देखने को मिला था। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बार यूटर्न लेने की कोशिश की है। हालांकि, इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ है। ऐसा हम फिल्म के अभी तक के कमाई के आंकड़े को देखकर कह रहे हैं। तीसरे सप्ताह में प्रवेश करते ही फिल्म के लिए करोड़ की संख्या में कलेक्शन करना भी मुश्किल हो गया है।

इमरजेंसी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले सप्ताह में 14.3 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे सप्ताह इसने 3.19 करोड़ की कमाई की। तीसरे सप्ताह में प्रवेश करते ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। 14वें दिन फिल्म ने 19 लाख रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन शुक्रवार को फिल्म की कमाई में एक बार फिर गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। दरअसल, 10वें दिन फिल्म की कमाई कई दिनों के बाद करोड़ों की संख्या में आई थी और इसके बाद अंदाजा लगाया गया कि फिल्म फिर से कोई बड़ा कमाल दिखा सकती है। हालांकि, अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। 

कंगना की फिल्म 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई (Emergency Day 15 Collection) के मामले में सिमटती नजर आ रही है। तीसरे सप्ताह के पहले ही दिन मूवी ने महज 6 लाख की कमाई खबर लिखे जाने तक की है। हालांकि, इन आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। फिर भी ज्यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आगामी दिनों में देखना होगा कि नई फिल्मों की रिलीज के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर कितने दिनों तक टिक पाती है। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments