नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। 'आप' के आठ विधायकों ने बैक टू बैक पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। बताया जा रहा कि सभी विधायक इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। AAP छोड़ने वालों में राजेश ऋषि, नरेश यादव, भावना गौड़, रोहित महरौलिया, बीएस जून, मदन लाल, गिरीश सोनी और पवन शर्मा शामिल हैं। सभी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और स्पीकर को पत्र लिखकर विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी। वोटिंग से ठीक पहले जिस तरह ये विधायक AAP से अलग हुए उससे अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ गई है।
इस्तीफे क्यों हैं AAP के लिए टेंशन
ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग है। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। आम आदमी पार्टी नेतृत्व की रणनीति यही है कि एक बार फिर दिल्ली में उनकी सरकार बने। इसी रणनीति के चलते पार्टी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए। सत्ता विरोधी लहर के मद्देनजर ही आप नेतृत्व और पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने करीब दो दर्जन सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए। इनमें कई मौजूदा विधायकों के टिकट भी काट दिए गए।
इधर इस्तीफा उधर पार्टी पर ही अटैक
अब जिन विधायकों ने AAP छोड़ी उन्हें इस चुनाव में टिकट नहीं मिला है। चुनाव से ऐन पहले इनके अलग होने का नुकसान चुनाव में नजर आ सकता है, क्योंकि इन नेताओं ने पार्टी नेतृत्व और AAP संयोजक केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं। पार्टी छोड़ने वाले इन विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे साझा किए और भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। जिस तरह से आम आदमी पार्टी के इन विधायकों ने अपनी ही पार्टी और आलाकमान पर निशाना साधा है, उससे जनता के बीच अच्छा मैसेज नहीं जाएगा।
पार्टी छोड़ने वाले विधायकों ने AAP नेतृत्व को घेरा
कस्तूरबा नगर से मौजूदा विधायक मदन लाल ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने और पार्टी के अन्य विधायकों ने ‘आप’ की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मदन लाल ने कहा कि उन्होंने अपना त्यागपत्र दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भी भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आप के सात विधायक इस बात से दुखी हैं कि पार्टी और आलाकमान ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। वे वर्षों से ईमानदारी से काम कर रहे हैं। हम जल्द ही अपनी भविष्य की रणनीति साझा करेंगे।
Comments