चिराग पे उठी ऊँगली पायल नें खाया जहर

चिराग पे उठी ऊँगली पायल नें खाया जहर

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे के बाद जयश्री गायत्री फूड के मालिक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहर खा लिया. परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

सहायक पुलिस आयुक्त अंजलि रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि अस्पताल से प्री एमएलसी नोट कराई गई है. पायल मोदी के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं. डॉक्टर की अनुशंसा के बाद ही आगे की जांच की जाएगी. पुलिस पायल के पति किशन मोदी से भी पूछताछ करेगी.

चिराग पासवान का सुसाइड नोट में जिक्र

जहर खाने के बाद कई पन्नों का सुसाइड नोट भी सामने आया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनकी पार्टी (लोक जनशक्ति) के नेताओं का भी जिक्र किया है. इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा है कि जब तक महिला के बयान दर्ज नहीं हो जाते हैं, तब तक हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते.

सुसाइड नोट की जांच

अभी सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. उन्होंने मामले में फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से इनकार किया है. अधिकारियों और एजेंसी पर प्रताड़ित करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी जांच के बाद इस मामले पर सही जानकारी देंगे.

पति किशन मोदी ने लगाए गंभीर आरोप

जयश्री गायत्री फूड के मालिक और पायल मोदी के पति किशन मोदी ने कहा, हमें डेढ़ साल से वेद प्रकाश पांडे और चन्द्र प्रकाश पांडे चिराग पासवान का नाम लेकर परेशान कर रहा है. आरोप लगाया कि ये सभी चिराग पासवान के सगे संबंधी हैं, जो लगातार एजेंसियों पर दबाव बना रहे हैं.

किशन मोदी का कहना है कि हमारे लाइसेंस स्पेंड कर दिए गए, कभी राज्य तो कभी, केंद्र सरकार की एजेंसी रेड (छापा) मारती है. उन्होंने कहा, मैंने नोट पड़ा है, चिराग पासवान के जीजा वेद प्रकाश पांडे, चन्द्र प्रकाश पांडे ने चार दिन पहले ईडी को रेड की जानकारी दी थी. जो मुझ पर एजेंसी जांच कर रही है, उसमें हम पूरा सहयोग कर रहे हैं.

छापे में ईडी को क्या मिला

जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्शन पर ईडी (ED) को छापे में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले. तलाशी के दौरान 25 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू (BMW) और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारों के साथ ही किशन मोदी की विभिन्न कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सभी संपत्तियों को जब्त कर लिया. इसके अलावा 6.26 करोड़ रुपये की FD भी फ्रीज की है. बता दें कि बुधवार को ईडी ने भोपाल, सीहोर और मुरैना में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments