नई दिल्ली : इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रूड़की की ओर से आयोजित होने वाली यह परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। गेट के अलावा, 2 फरवरी को, 2025 को JAM परीक्षा भी कराई जाएगी। आईआईटी दिल्ली की ओर से होने वाले JAM एग्जाम सात पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिनमें- , रसायन विज्ञान , अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणित (MA) और भौतिकी (PH) शामिल हैं। चूंकि अब दोनों के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे एग्जाम में शामिल होने से पहले एग्जाम से जुड़े कुछ अहम दिशा-निर्देशों को समझ लें, जिससे उन्हें दिक्कत न हो।
सबसे पहले दोनों परीक्षाओं के कैंडिडेट्स एक बात का ध्यान रखें कि महाकुंभ के चलते प्रयागराज में बनाए गए केंद्रों पर अब परीक्षा नहीं होगी। इस शहर के सेंटरों को लखनऊ में शिफ्ट कर दिया है। इस संबंध में हाल ही में सूचना जारी की थी। वहीं, नए प्रवेश पत्र भी रिलीज कर दिए गए हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स अपडेटेड एग्जाम सेंटर के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे उम्मीदवारों को सेंटर पर निर्धारित समय पर एंट्री लेनी होगी। देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इस बात का ध्यान रखें।
एडमिट कार्ड के साथ-साथ अभ्यर्थियों को वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर आना होगा, जिसमें वोटरआईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड में से कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर आ सकते हैं।परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां, कैलकुलेटर और ब्लूटूथ डिवाइस अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। अगर कोई भी कैंडिडेट्स इनमें से किसी भी डिवाइस के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, परीक्षा हॉल में दिए गए कंप्यूटर से कोई छेड़छाड़ न करें।परीक्षा में अगर, किसी उम्मीदवार द्वारा अनुचित साधनों का उपयोग करने का मामाला पकड़ में आता है तो उसको परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही, उम्मीदवार को भविष्य में में उपस्थित होने से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
Comments