बेमेतरा : भारतीय जानता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय साहू की सहमति से विधायक दीपेश साहू की अनुशंसा से शहर मंडल अध्यक्ष मोतीलाल साहू ने नगर पालिका चुनाव संचालन समिति की घोषणा की है जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन तिवारी को चुनाव संचालक बनाया गया है संचालन समिति में महेश साहू , अजय शर्मा,होरीलाल सिन्हा,सुरेंद्र मोटवानी,मिंटू सलूजा , जैनेन्द्र सिंह,डॉ लाला राम साहू, सुरेश पटेल ,डॉ प्रदीप तिवारी , रेवाराम निषाद, राकेश मोहन शर्मा , नारद साहू, प्रवीण नीलू राजपूत , चंद्रशेखर वर्मा , राजेश शर्मा , दोहाई वर्मा , मनोज मिश्रा , दीपक नामदेव ,राजकुमार चौहान , रामानंद त्रिपाठी, योगेशपुरी गोस्वामी , मनोज सेन , संदीप यादव , नंद गुप्ता तानशुख़दास मानिकपुरी को जवाबदारी सौपी गई है ।