आईसीसी वूमेन्स U19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 भारत का सामना साउथ अफ्रीका से

आईसीसी वूमेन्स U19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 भारत का सामना साउथ अफ्रीका से

आईसीसी वूमेन्स U19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में खिताबी मुकाबले की घड़ी नजदीक आ चुकी है. इस वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार (2 फरवरी) को भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होना है. भारतीय टीम की कोशिश लगातार दूसरी बार खिताब जीतने पर है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर बारह बजे से कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेला जाएगा. 

भारतीय टीम अब तक अजेय...

बात दें कि आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का ये दूसरा संस्करण है. पिछला संस्करण 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित हुआ था.जिसमें भारतीय टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी में चैम्पियन बनी थी. इस बार भी भारतीय टीम का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी छह मैच जीते हैं. निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. 

ओपनर बैटर गोंगडी तृषा शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने 6 पारियों में 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं. वह मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उनकी सलामी जोड़ीदार जी कमलिनी ने उनका अच्छा साथ दिया है. बाएं हाथ की बैटर कमलिनी ने छह पारियों में 45 की औसत से 135 रन बनाए हैं. वैसे भारत के लिए चिंता का विषय मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जिन्हें अभी तक खेलने का बहुत कम मौका मिला है.

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम की स्पिनर वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले दो स्थान पर हैं. जहां वैष्णवी 3.40 की औसत से 15 विकेट लेकर सबसे आगे हैं. वहीं आयुषी ने इस प्रतियोगिता में अब तक 5.91 की औसत से 12 विकेट हासिल किए हैं.

उम्मीद है कि आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा फाइनल में भी धीमे और टर्निंग विकेट पर अहम भूमिका निभाएंगी. उधर साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट की शानदार जीत के बाद पहली बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. उसे अब भारत की मजबूत टीम से पार पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

भारतीय टीम का सफरः

1. वेस्टइंडीज को 9 विकेट से दी मात

2. मलेशिया के खिलाफ 10 विकेट से जीत

3. श्रीलंका को 60 रनों से हराया

4. बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत

5. स्कॉटलैंड को 150 रनों से हराया

6. सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर 9 विकेट से जीत

भारतीय टीमः निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, गोंगाडी तृषा, जी कमलिनी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, वीजे जोशिथा, सोनम यादव, परुणिका सिसोदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, शबनम शकील, वैष्णवी शर्मा.

साउथ अफ्रीकी टीम: सिमोन लॉरेन्स, काराबो मेसो, कायला रेनेके (कप्तान), जेम्मा बोथा, सेशनी नायडू, दियारा रामलाकन, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी,फे काउलिंग, जे-ले फिलेंडर, लुयांडा नज़ुज़ा, डी वैन रेंसबर्ग, मिके वैन वूरस्ट, एशले वैन विक, चैनल वेंटर. 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments