बिलासपुरः गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) कोनी में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों के दो गुटों में जबरदस्त झड़प हो गई। मारपीट के दौरान छात्राओं पर भी हमला किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद के समय कुलपति (VC) और अन्य शिक्षक मौके पर मौजूद थे, लेकिन कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। झगड़े में एक छात्र बेहोश हो गया, जिसे गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य छात्र भी घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है।
VC की गाड़ी रोकने पर बढ़ा विवाद, बाहरी युवकों पर पिटाई का आरोप
घटना के वक्त कुछ छात्र अपनी समस्याएं और मांगें कुलपति को बताने पहुंचे थे। उन्होंने VC की गाड़ी रोककर बातचीत की कोशिश की, लेकिन कुलपति गाड़ी में बैठकर निकल गए। तभी फिजिकल एजुकेशन विभाग के छात्रों और कुछ बाहरी युवकों ने मारपीट शुरु कर दी।
घायल छात्रों के साथियों का आरोप है कि बाहरी गुंडों को बुलाकर शांतिपूर्वक बात करने आए छात्रों पर हमला करवाया गया। इस घटना से छात्रों में आक्रोश है और वे जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीडित छात्रों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है या फिर इसे दबाने की कोशिश की जाती है।
Comments