नई दिल्ली : Infinix Smart 9 HD को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी के नए Smart 9 लाइनअप का पहला स्मार्टफोन है। इस नए फोन को Smart 8 HD के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसे 2023 में दिसंबर में लॉन्च किया गया था। नए फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच HD+ स्क्रीन दी गई है। मीडिया कंजप्शन के लिए फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और DTS ऑडियो प्रोसेसिंग मौजूद है। कंपनी ने कहा है कि Smart 9 HD IP54 रेटेड है, जो इसे स्प्लैश से रेजिस्टेंट बनाता है।
Infinix Smart 9 HD की भारत में कीमत
Infinix Smart 9 HD की कीमत भारत में 6,699 रुपये है। हालांकि, कंपनी के मुताबिक, ये स्पेशल डे वन ऑफर के तहत 6,199 रुपये में उपलब्ध होगा। फोन को 4 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर चार कलर ऑप्शन- मिंट ग्रीन, कोरल गोल्ड, नियो टाइटेनियम और मेटालिक ब्लैक में खरीदा जा सकेगा।
Infinix Smart 9 HD के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Smart 9 HD में 6.7 इंच की HD+ स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें होल-पंच कटआउट है जिसमें फ्रंट कैमरा है। कंपनी का कहना है कि फोन को DTS ऑडियो प्रोसेसिंग और साउंड बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ डुअल स्पीकर से लैस किया गया है। इसका डाइमेंशन 165.7 x 77.1 x 8.35mm है और वजन 188 ग्राम है।
ये 2.2GHz पीक क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G50 प्रोसेसर पर चलता है। चिपसेट को 6GB तक रैम (3GB फिजिकल + 3GB वर्चुअल) और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज द्वारा कॉम्लिमेंट किया गया है। स्टोरेज को यहां माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है जो कम स्पेसिफिकेशन्स वाले हैंडसेट के लिए ऑप्टिमाइज्ड है।
फोटोग्राफी के लिए, Infinix Smart 9 HD में क्वाड LED और जूम फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट है। लेंस बैक पैनल पर एक कैमरा आइलैंड में वर्टिकली स्टैक्ड हैं। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है, इसके अलावा LED फ्लैश और स्क्रीन फ्लैश फीचर भी हैं। कैमरा सिस्टम फोटोग्राफी के लिए ब्यूटी और पोर्ट्रेट मोड ऑफर करता है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 14.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 8.6 घंटे तक का गेमिंग दे सकती है। कंपनी ने एक AI चार्ज प्रोटेक्शन फीचर दिया है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह डिवाइस को ओवरचार्जिंग से बचाता है और बैटरी की सेहत को लंबे समय तक बनाए रखता है। Infinix Smart 9 HD पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB टाइप-सी और 3.5 मिमी हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।
Comments