डीएमएफ घोटाले मामलें में सिविल सर्जन और सहायक एकाउंटेट गिरफ्तार

डीएमएफ घोटाले मामलें में सिविल सर्जन और सहायक एकाउंटेट गिरफ्तार


 

दंतेवाड़ा :  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में डीएमएफ/सीएसआर मद से 66.75 लाख की चपत लगाने के मामले में पुलिस दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में सिविल सर्जन सह जिला अस्पताल का अधीक्षक और एसबीआई में पदस्थ सहायक एकाउंटेट शामिल है। मालूम हो कि इसके पहले दंतेवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुये मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह चौहान समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब दो और आरोपियों को पकड़ा गया है। दरअसल, जिला अस्पताल दंतेवाड़ा के सिविल सर्जन ने लिखित शिकायत में डीएमएफ/ सीएसआर मद में आये राशि 66,75,850 रू के आहरण भुगतान में अनियमितता की शिकायत की।

इस शिकायत पर थाना दंतेवाड़ा में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव राय ने पुलिस अधिकारियों व थाना सिटी कोतवाली के नेतृत्व में जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जांच के दौरान मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह चौहान के साथ अन्य आरोपी अर्पणा चौहान, सौरभ सुद, मोहम्मद तौसिफ रजा के विरूद्ध पूर्व में कार्रवाई की गई थी। साथ ही डीएमएफ घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों की जांच में जुट गई।

प्रकरण की जांच के दौरान भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा दंतेवाड़ा के सीनियर मैनेजर निशांत ठाकुर पिता स्व0 रामचन्द्र ठाकुर (38 वर्ष) निवासी चितालंका बारसापारा व सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ एकाउंटेट सहायक सुतापा कुन्डू पिता शंकर कुन्डू (33 वर्ष) निवासी न्यू मार्केट बचेली को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों की संलिप्तता पाये जाने पर कार्रवाई करते हुए 1 फरवरी को कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है। साथ ही मामले में आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई में उनि. किशोर कुमार जोशी, उनि. रामकुमार श्याम, सउनि. सुनिता साहू, सउनि. पंकज धर, मप्रआर 121 डोमनी बघेल व थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments