बिक्री में फिर चमकी 5.32 लाख की ये सस्ती 7 सीटर कार

बिक्री में फिर चमकी 5.32 लाख की ये सस्ती 7 सीटर कार

 देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पिछले महीने (जनवरी 2025) की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। हर महीने की इस बार भी मारुति ईको की जमकर बिक्री हुई है। साल के पहले महीने में भी ईको की जमकर बिक्री हुई है। बीते महीने ईको की बिक्री ने एक बार फिर 10 हजार का आंकड़ा पर लिया है। इस गाड़ी की कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें आपको 5-7 सीटिंग का ऑप्शन मिलता है। पर्सनल यूज़ के साथ इस कार को बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पिछले महीने (जनवरी 2025) में मारुति सुजुकी ने ईको (Eeco) की काफी ठीक रही। इस दौरान कंपनी ने इस कार की 11,250 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल दिसंबर महीने में ईको की कुल 11,678 यूनिट्स की बिकी हुई है, इस बार बिक्री में मामूली की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं April-December (FY 2024-25) के दौरान Eeco ने 113,770 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पर लिया। बिक्री के ये आंकड़े बताते हैं कि ग्राहकों की जरूरत पर Eeco खरा उतर रही है। सोर्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल लेकर आ रही है।

इंजन और पावर

Maruti Eeco में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही आता है, अगर आप ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको निराशा हाथ लगेगी।  इस कार को ज्यादा किफायती बनाने के लिए CNG का भी ऑप्शन दिया गया है। माइलेज की बात  करें तो पेट्रोल मोड पर ईको 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है।

स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए मारुति ईको में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम के साथ EBD  और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।  इस कार में स्पेस की कमी नहीं है। यह 5 और 7 सीटर में उपलब्ध है। इसमें 13 वेरिएंट मिलते हैं। डेली के लिए आप इस गाड़ी का उपयोग कर सकते हैं। छोटे बिजेनस के लिए भी यह ईको एक अच्छा ऑप्शन है, लेकन लंबी यात्रा पर इसमें थकान होने लगती है। इस गाड़ी में खराब क्वालिटी देखनेको मिलती है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments